LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत 70 लोगों पर हुई कार्रवाई

रिपोर्ट डॉक्टर संजय पांडेय
मोबाइल नंबर 7376326175

खीरी, 05 अक्टूबर 2025:
जनपद खीरी में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पिछले 24 घंटों में खीरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 70 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के दिशा-निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाए रखने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी थानों की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों, कोचिंग सेंटरों, विद्यालयों, पार्कों आदि में सघन जांच की।
जांच के दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों और किशोरों से पूछताछ की गई तथा उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई।
इसी क्रम में महिला संबंधी अपराधों में वांछित चल रहे 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अदालतों में लंबित मामलों में 10 वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया।
इसके अलावा, चेकिंग के दौरान महिलाओं पर फब्तियां कसते या अनुचित हरकत करते पाए गए 11 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 296/74 बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं, 39 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
खीरी पुलिस ने कहा है कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऐसी सघन कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित किया जा सके।
— Basti Times 24 News | जनता की आवाज़

Subscribe to my channel


