देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
असत्य पर सत्य की विजय: बालोतरा में धूमधाम से मनाया गया दशहरा उत्सव

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 2 अक्टूबर। विजयदशमी का पावन पर्व गुरुवार को बालोतरा शहर में हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक इस त्यौहार पर मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों का दहन किया गया।
शाम ढलते ही हजारों की संख्या में एकत्रित श्रद्धालु “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों के बीच दशानन रावण के पुतले को जलते हुए देखने पहुंचे। जैसे ही भगवान श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त की, पूरा मैदान आतिशबाजी की रोशनी और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साह के साथ भाग लिया। रंग-बिरंगी रोशनी, आतिशबाजी और धार्मिक संगीत ने वातावरण को और अधिक भव्य बना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने दशहरे के संदेश “सत्य की सदैव विजय होती है और असत्य का अंत निश्चित है” को आत्मसात करने का आह्वान किया।
नगरवासियों ने इस उत्सव को समाज में बुराइयों पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानकर पूरे उल्लास से मनाया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


