उत्तर प्रदेशदेशधर्मबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
रोटरी क्लब बस्ती सेण्ट्रल ने कुष्ठ रोगियों को लिया गोद, पोषण पोटली देकर की सहायता
रोटरी क्लब बस्ती सेण्ट्रल ने 11 कुष्ठ रोगियों को लिया गोद, दी पोषण पोटली कुष्ठ रोगियों की मदद को आगे आया रोटरी क्लब बस्ती सेण्ट्रल

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 03 अक्टूबर। गांधी जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेण्ट्रल की ओर से सीएमओ कार्यालय परिसर में 11 कुष्ठ रोगियों को पोषण पोटली बांटी गई। एक अन्य कार्यक्रम के तहत हथियागढ़ स्थित कुष्ठ आश्रम में फलों का वितरण भी किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम ने रोटरी क्लब सेण्ट्रल के सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि सभी संस्थाओं को ऐसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी लेनी चाहिये।
कुष्ठ रोग हो या टीबी इसको सामूहिक सहयोग से ही खत्म किया जा सकता है। उन्होने आवाह्न किया कि अधिक से अधिक संख्या में योदान देना चाहिये। क्लब के चार्टर सचिव डा. एलके पाण्डेय ने कहा सरकारें सक्षम हैं और अपने स्तर से प्रयास कर रही हैं लेकिन निजी दस्तर पर बड़े पैमाने पर जनसहयोग की जरूरत है। उन्होने कहा आगे अभी कुछ और रोगियों को पोषण पोटली दी जायेगी। उन्होने 04 अक्टूबर को आयोजित हो रहे रोटरी क्लब बसती सेण्ट्रेल के इन्स्टालेशन कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि पोषण पोटी के वितरण कार्यक्रम में चार्टर प्रेसीडेन्ट मुनरूद्दीन अहमद, रो. डा. प्रमोद चौधरी, रो. राजेश ओझा, रेडक्रास के रंजीत श्रीवास्तव, डा. सुधाकर पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, डीएन सिंह, मनोज त्रिपाठी, राजेश लाल श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में डा. मुनरूद्दीन ने आभार जताया।

Subscribe to my channel


