उत्तराखंडदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

कनकपुर राजकीय इंटर कॉलेज का नाम शहीद देव बहादुर थापा के नाम पर रखा गया

Kanakpur Government Inter College named after Martyr Dev Bahadur Thapa

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

किच्छा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणा को आज मूर्त रूप मिला। कनकपुर राजकीय इंटर कॉलेज का नाम अब शहीद देव बहादुर थापा राजकीय इंटर कॉलेज हो गया है।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने इस घोषणा को पूर्ण कराने में सक्रिय भूमिका निभाते हुए शिक्षा विभाग से वार्ता कर शासनादेश जारी कराया और आज स्वयं विद्यालय पहुँचकर इस ऐतिहासिक क्षण की जानकारी प्रधानाचार्य अवधेश कुमार गिरी व विद्यालय परिवार को दी। विद्यालय परिसर में तत्काल पेंटर बुलाकर मुख्य भवन पर नया नाम शहीद देव बहादुर थापा राजकीय इंटर कॉलेज अंकित कराया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि—“शहीद देव बहादुर थापा ने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। प्रदेश की धामी सरकार ने उनकी शहादत को सम्मान देते हुए तीन बड़ी घोषणाएँ की थीं।

परिवार को आर्थिक सहयोग, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और कनकपुर इंटर कॉलेज का नामकरण। इनमें से दो घोषणाएँ पूर्व में पूर्ण हो चुकी थीं और आज तीसरी घोषणा भी पूरी हो गई। यह हम सबके लिए गर्व और सम्मान का विषय है।”

श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने शहीद परिवार के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि शहीदों के योगदान और बलिदान को समाज और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सबका दायित्व है।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button