देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
श्रावण मास में सेवा का संकल्प : नाहटा अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, अन्नपूर्णा रसोई में परोसा गया पौष्टिक भोजन

बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़ | संवाददाता – संतोष कुमार गर्ग, जिला बालोतरा (राजस्थान)
दिनांक – 23 जुलाई 2025
बालोतरा – पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर माँ आशापुरा जैन सेवा संस्थान द्वारा जनसेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। संस्थान के सेवा संकल्प के तहत राजकीय नाहटा अस्पताल, बालोतरा में भर्ती मरीजों को फल, फ्रूट्स एवं बिस्किट वितरित किए गए।
इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई में जरूरतमंदों एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ आए उनके परिजनों को शुद्ध व पौष्टिक भोजन कराया गया। भोजन में मिठाई, नमकीन एवं फलों सहित संपूर्ण थाली परोसी गई।
इस सेवा कार्य में पूर्व नगर परिषद चेयरपर्सन व संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा किशोर सिंघवी, चांदनी सिंघवी, निवर्तमान अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता, मंत्री संदीप बोकडिया, कोषाध्यक्ष दोलतराज सिंघवी, समाजसेवी मुलचंद चामुण्डा, सुरेश मेहता, हीरालाल प्रजापति सहित संस्थान के अन्य सदस्य उपस्थित रहे और सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाई।
संस्थान की ओर से जारी बयान में बताया गया कि श्रावण मास में जनसेवा के इस प्रकार के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।