बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

टैक्स बार एसोसिएशन लघु उद्योग भारती व बालोतरा लघु उद्योग मंडल ने किया मुख्य आयकर आयुक्त सुधांशु शेखर झा का भव्य सम्मान

राज सिनेमा हॉल में "ब्लैक बुक" फिल्म की रिलीज, करदाताओं की भूमिका की सराहना

 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

 

बालोतरा, 23 जुलाई 2025

टैक्स बार एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती व बालोतरा लघु उद्योग मंडल के संयुक्त तत्वावधान में क्लब नरेशा के राज सिनेमा हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य आयकर आयुक्त श्री सुधांशु शेखर झा का विशेष सम्मान किया गया।

इस अवसर पर आयकर विभाग द्वारा निर्देशित प्रेरणादायक लघु फिल्म “ब्लैक बुक” का विमोचन भी किया गया। इस फिल्म में यह संदेश दिया गया कि आयकर विभाग केवल कर वसूली का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदार है। फिल्म के माध्यम से करदाताओं की कर्तव्यनिष्ठा, जनसेवा और राष्ट्रहित में योगदान को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है।

मुख्य आयकर आयुक्त श्री सुधांशु शेखर झा ने फिल्म रिलीज के बाद अपने उद्बोधन में बालोतरा के करदाताओं व टैक्स बार की सराहना करते हुए कहा कि यहां की टैक्स संस्कृति सकारात्मक है और करदाता समय पर आयकर देकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

विशिष्ट अतिथियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में मुख्य आयकर आयुक्त सुधांशु शेखर झा, आयकर आयुक्त अल्का राजवंशी जैन, अतिरिक्त आयकर आयुक्त पी. आर. मिर्धा व अपर आयकर आयुक्त अरविंद गेहलोत को टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आयकर अधिकारी शेख, भंवर सिंह व शांति चंद लोढ़ा का भी अभिनंदन किया गया।

उद्योग जगत की सहभागिता

लघु उद्योग भारती के शांतिलाल बालड, प्रवीण महाजन व बालोतरा लघु उद्योग मंडल अध्यक्ष जसवंत गोगड़, भरत मेहता, माणक चोपड़ा, गनी मोहम्मद, मदनलाल, गणपत बुरड़, कैलाश गर्ग, संजय सिंघवी आदि ने उद्यमियों के प्रतिनिधित्व में अतिथियों का स्वागत किया।

टैक्स बार एसोसिएशन का नेतृत्व

कार्यक्रम में टैक्स बार एसोसिएशन सचिव जुगराज बडेरा, सीए चैप्टर संयोजक नीरज गोयल, सह संयोजक अभिषेक गुप्ता, अशोक बंसल, रमेश गुप्ता, कमलेश लोहिया, पवन गर्ग, विजय बडेरा, जावेद मोहम्मद, दिलीप गोयल, संजय सिंघवी, सरिता चौधरी, भारती सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

भावनात्मक संबोधन एवं संचालन

सीए ओमप्रकाश बांठिया ने मंच संचालन करते हुए श्री झा के बहुआयामी व्यक्तित्व, कार्यशैली और उनकी राष्ट्र के प्रति निष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा कि टैक्स बार एसोसिएशन करदाताओं और आयकर विभाग के बीच एक मजबूत सेतु की भूमिका निभा रहा है।

आयकर अधिकारी भंवर सिंह ने विभाग की ओर से सभी अतिथियों व आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

उपस्थिति

कार्यक्रम में आयकर विभाग के निरीक्षक प्रकाश, अंजनी ठाकुर, चंद्रवीर सिंह सहित विभागीय स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button