जम्मू कश्मीरदेशधर्मपुंछब्रेकिंग न्यूज़

श्री बुधा अमरनाथ जी यात्रा 2025 को लेकर डीजीपी श्री नलिन प्रभात (IPS) ने पूंछ में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ

 

 

पूंछ, 21-22 जुलाई 2025:

श्री बुधा अमरनाथ जी यात्रा (BANJY) 2025 के सफल एवं सुरक्षित संचालन हेतु जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री नलिन प्रभात (IPS) ने दो दिवसीय पूंछ दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की।

उनके साथ विशेष डीजीपी कोऑर्डिनेशन श्री एस.जे.एम. गिलानी (IPS), आईजीपी जम्मू ज़ोन श्री भीम सेन तूती (IPS) और डीआईजी राजौरी-पूंछ रेंज श्री तजिंदर सिंह (IPS) भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत एसएसपी पूंछ श्री शफाकत हुसैन (JKPS), जिला पुलिस, सीआरपीएफ, सेना और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर की गई सुरक्षा तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें निम्नलिखित बिंदु शामिल थे:

मल्टी-टियर सुरक्षा तैनाती एवं क्षेत्र में दबदबा रणनीति

संवेदनशील स्थानों की पहचान एवं जोखिम मूल्यांकन

यातायात नियंत्रण व काफिले के समन्वय की योजना

निगरानी और संचार व्यवस्थाएं

श्रद्धालुओं के लिए बेस कैंप व विश्राम स्थलों पर सुविधाएं

डीजीपी ने यात्रा मार्ग और पवित्र स्थल के आसपास के अहम बिंदुओं का निरीक्षण किया और वहां की एक्सेस कंट्रोल, भीड़ प्रबंधन व आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों से बातचीत की और उन्हें सतर्कता, पेशेवर कार्यशैली और जनहितकारी व्यवहार बनाए रखने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही डीजीपी ने स्थानीय मंदिर समिति, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों से भी मुलाकात की और यात्रा की सफलता में उनके सहयोग और साम्प्रदायिक सौहार्द के महत्व को रेखांकित किया।

विशेष रूप से चिकित्सा, लॉजिस्टिक और आपदा प्रबंधन तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें एम्बुलेंस, मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

22 जुलाई को डीजीपी श्री नलिन प्रभात, विशेष डीजीपी श्री जावेद गिलानी, आईजीपी श्री भीम सेन तूती और आईजी सीआरपीएफ श्री गोपाल के. राव ने जिला पुलिस कार्यालय पूंछ का दौरा किया। इस दौरान राजौरी और पूंछ जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंतिम चरण के समन्वय, एसओपी के अनुपालन, खुफिया जानकारी साझा करने और रियल-टाइम रिस्पॉन्स सिस्टम पर विशेष चर्चा हुई, ताकि यात्रा पूर्णतः शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से सम्पन्न हो सके।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button