जोधपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जैनम् जयती शासनम् जय घोषो से मनाया ओसवाल स्थापना दिवस

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

जोधपुर 23 जुलाई 025 जैनम् जयती शासनम् जय घोषो से मनाया ओसवाल स्थापना दिवस । रत्नप्रभसुरी ओसवाल वंश महिमा गुणगान संगोष्ठी आयोजित । रत्नप्रभसुरी ने ओसवाल वंश की स्थापना की थी- तातेड़़ । उपकारीयों का उपकार कदापि मत भुलो– रांका । सुर्य नगरी जोधपुर क्रिया भवन रत्नप्रभ के नाम से विख्यात — विनायकिया। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ व श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के तत्वावधान में ओसवाल स्थापना निमित्ते रत्नप्रभसुरी के जै कारों के साथ सामायिक आराधना परमात्मा पूजा अर्चना‌ तप जप संगौष्टी रत्नप्रभसुरी ओसवाल वंश महिमा गुणगान सहित ओसवाल स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया गया।

 संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया ओसवाल स्थापना दिवस का आगाज ओसवाल के आध्य गुरु जैनाचार्य रत्नप्रभसुरी पूजा अर्चना रत्नप्रभसुरी ओसवाल वंश महिमा गुणगान करते ओसवाल वंश के आध्य गुरु जैनाचार्य रत्नप्रभसुरी को नमन कर उनके किए गए उपकारों का वर्णन किया गया। रत्नप्रभसुरी ओसवाल वंश संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हनुमानचंद तातेड ने कहा कि,हमें उपकारीयों का उपकार कदापि नही भूलना चाहिए। इस अवसर पर सचिव उम्मेदराज रांका ने कहा उपकारों में परम उपकारी रत्नप्रभसुरी थे। प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने रत्नप्रभसुरी के कृतज्ञों का स्मरर्ण करते कहा सुर्य नगरी जोधपुर क्रिया भवन रत्नप्रभ के नाम से विख्यात है जो तपागछ संघ की पुरानी पेढी से जानी जाती है। अनिल मेहता श्रवण दुगड रिखबराज बोहरा शिक्षा विद् गोतम मेहता आलोक पारख आदि कई सदस्यों वल्लभ महिला मंडल सहित कई गुरू भक्तों ने महिमा गुणगान नव संकल्प लेते ओसवाल स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। आभार ललित पोरवाल ने तथा संचालन विनायकिया ने किया ।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button