बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
शेखसर मण्डल कांग्रेस कार्यकारिणी की नई नियुक्ति सूची जारी, प्रेमप्रकाश गोदारा बने मण्डल अध्यक्ष

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर, 23 जुलाई 2025
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लूनकरनसर विधानसभा क्षेत्र के शेखसर मण्डल की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी श्री चिरंजीव राव के निर्देशानुसार की गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा की स्वीकृति से जारी इस सूची में मण्डल अध्यक्ष प्रेमप्रकाश गोदारा को बनाया गया है। संगठन को मजबूत एवं सक्रिय बनाने की दिशा में यह कदम कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उठाया गया है।
जिला संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलाद सिंह ने जानकारी दी कि नियुक्तियां जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, विधानसभा प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र मूंड, विधानसभा प्रभारी मनीष मक्कासर एवं जिला प्रभारी तथा अनूपगढ़ विधायक श्रीमती शिमला नायक की अनुशंसा पर की गई हैं।
नियुक्त पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:
मण्डल अध्यक्ष: प्रेमप्रकाश गोदारा
संगठन महामंत्री: भादराराम डूडी
उपाध्यक्ष: किशनाराम नायक, किरताराम मेघवाल, हरिराम कुकणा, हड़मान गोस्वामी, रामप्रताप जाट, प्रेम सारस्वत, मोहनराम मेघवाल, लक्ष्मणराम सारण, भंवरलाल नायक, सांवताराम मेघवाल
महासचिव: हंसराज सारण, ओमनाथ सिद्ध, कन्हैयालाल शर्मा, कालूराम सिद्ध, सोहनलाल नायक, चेतनराम हुड्डा, मांगीलाल गोदारा, रामप्रताप गोदारा, बनवारीलाल गोदारा, किशनलाल नायक
कोषाध्यक्ष: भादरनाथ सिद्ध
सचिव: उद्यम खान, सांवरनाथ सिद्ध, सहीराम गोदारा, वीरेंद्र मेघवाल, ओमप्रकाश लुहार, जगदीश मेघवाल, दौलतराम मूंड, ओमप्रकाश नायक, नोपाराम मेघवाल, सलीम खां
कार्यकारिणी सदस्य: रामेश्वरलाल मेघवाल, जगदीशदास स्वामी, मोहनलाल मेघवाल, महेंद्र मेघवाल, बृजलाल गाट, भगवानाराम राव, अमराराम मेघवाल, मानाराम नायक, बिरजाराम नायक, केशराराम नायक
प्रवक्ता: महेंद्र दुगेसर
सोशल मीडिया प्रभारी: मंजीत गोदारा, रामकिशन पायल
कांग्रेस पार्टी ने उम्मीद जताई है कि यह नई कार्यकारिणी संगठन को नई ऊर्जा देगी और मण्डल स्तर पर पार्टी की पकड़ को और मजबूत करेगी।