बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान

हर साल की भांति इस साल एक बार फिर पुष्पलक्ष्मी क्लीनिक लेकर आ रहा है आपका अपना ‘लहरिया क्वीन 2025’

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

हर साल की भांति इस साल एक बार फिर पुष्पलक्ष्मी क्लीनिक लेकर आ रहा है आपका अपना ‘लहरिया क्वीन 2025’

लहरिया आधारित प्रतियोगिता लहरिया क्वीन का आगाज हो चुका है । पुष्पलक्ष्मी ग्रुप द्वारा लहरिया क्वीन 2025 के साथ इस बार मेहंदी क्वीन, नेल क्वीन, डांस क्वीन, पार्लर क्वीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

डॉ. पुष्पा शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2 अगस्त की दोपहर नोखा रोड गंगाशहर स्थित हंशा गेस्ट हाउस में आयोजित होगी।

इस बार फिर कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी के रूप में इंडिया सोलर के मनमोहन पुरोहित उपस्थित रहेंगे । डॉ. पुष्पा शर्मा ने बताया कि यह सभी महिलाओं व युवतियों के लिए एक ओपन प्रतियोगिता है, जिसमें प्रतिभागियो के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है । लहरिया क्वीन प्रतियोगिता चार आयु वर्गों में होगी सभी विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा वहीं लहरिया क्वीन के चारों ग्रुपों के मिलकर टॉप 12 को उपहार भी प्रदान किया जाएगा।

इंडिया सोलर लहरिया क्वीन प्रतियोगिता के मुख्य सहयोगी हैं। इसके अतिरिक्त लक्ष्मी डायग्नोस्टिक व लक्ष्मी फार्मा भी सौजन्य प्रदान कर रहे हैं अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें- 7627029329, 8302258020

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button