देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

हरियालो राजस्थान अभियान के तहत ईसीबी में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

ईसीबी के दिवंगत प्राध्यापक डॉ. वीरेंद्र चौधरी की पुण्य स्मृति में आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर, 22 जुलाई 2025: इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में राजस्थान सरकार की ‘हरियालो राजस्थान’ पहल के अंतर्गत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान ने मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण और मातृभक्ति का अनुपम संगम प्रस्तुत किया। यह भव्य पौधारोपण कार्यक्रम ईसीबी दिवंगत प्राध्यापक डॉ. वीरेंद्र चौधरी की पुण्य स्मृति को समर्पित था, जिसमें 100 से अधिक पौधों ने कॉलेज परिसर को हरियाली की सौगात दी। नीम, अशोक, अमलतास, गुड़हल और गुलमोहर जैसे पौधों ने न केवल धरती को आच्छादित किया, बल्कि उपस्थित प्रत्येक हृदय में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का बीज बोया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि पौधारोपण मातृभूमि और मातृशक्ति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने और इस पुनीत कार्य को निरंतरता देने का आह्वान किया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओ. पी. जाखड़ ने इसे भविष्य में आशा का बीज बोने की संज्ञा दी, जो प्रत्येक छात्र को अपने सपनों की तरह संजोने की प्रेरणा देता है।

रोटरी रॉयल बीकानेर और रायन इंटरनेशनल स्कूल के इंटरैक्ट क्लब के छात्रों ने पर्यावरण गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति से वातावरण को संवेदनशीलता से सराबोर कर दिया।

 यह आयोजन पर्यावरण, शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी का सुंदर समन्वय बनकर उभरा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और आशा का संदेश देता है. इस दौरान महाविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमित सोनी, डॉ मनोज कुड़ी, डॉ नरपत सिंह, डॉ अंकुर गोस्वामी , डॉ राहुल राज, डॉ गणेश प्रसाद प्रजापत, डॉ सुरेन्द्र सिंह , विभागाध्यक्ष, व अशैक्षिक कर्मचारी उपस्थित थे इस अवसर पर रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र व शिक्षक मौजूद थे । रोटेरियन डॉ विपिन लड्ढा आदि मौजूद रहे हैं जिन्होंने रोटरी क्लब की ऐसे आयोजन में भागीदारी का आश्वासन दिया

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button