खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, सेहत से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

खैरथल-तिजारा, 23 जुलाई। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में आयोजित कि गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में सेहत अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों की बीपी, शुगर एवं सर्वाइकल कैंसर की जांच कर पोर्टल पर नियमित एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिससे जनस्वास्थ्य कार्यक्रम को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके। कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष जताते हुए जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले की प्रगति को और बेहतर बनाने हेतु समस्त चिकित्सा संस्थानों में प्रत्येक ANM व CHO द्वारा प्रतिदिन 100 प्रविष्टियाँ समय पर दर्ज करवाई जाएं।

बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मरीजों को आवश्यकता अनुसार समस्त जांचें करवाकर अस्पताल में उपलब्ध सरकारी दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि मरीजों को राहत मिल सके।

केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं सांसद भूपेन्द्र यादव एवं जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में स्कूली बच्चों के मुख एवं दंत रोगों की स्क्रीनिंग के लिए नवाचार स्वच्छ मुख एवं स्वास्थ्य अभियान शुरू किया गया है। सीएमएचओ डॉ. गेट ने बताया कि 22 जुलाई से प्रारंभ इस कार्यक्रम के तहत हर माह 20 शिविर लगाए जाएंगे, जिससे बच्चों को समय रहते परामर्श और उपचार दिया जा सकेगा।

जिला कलेक्टर ने दिव्यांगजन के बचे हुए प्रमाण पत्रों को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए, साथ ही शहरी क्षेत्रों में शेष CBAC फॉर्म की एंट्री पूर्ण कर लक्ष्य के अनुसार प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

जिला कलेक्टर ने परिवार कल्याण एवं RCH गतिविधियों के तहत गर्भवती महिलाओं को 12 सप्ताह में पंजीकृत कर सभी आवश्यक जांचें समय पर कराने के निर्देश दिए। साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम की समस्त गतिविधियों को लक्ष्य अनुरूप समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर बल दिया गया।

जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने जिले में अनाधिकृत रूप से संचालित झोलाछाप क्लीनिकों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मां वाउचर योजना के तहत द्वितीय एवं तृतीय तिमाही की समस्त गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए।

उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं के लक्ष्यों को तय समय में पूर्ण किया जाए।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button