अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक अंजाम, तीन बच्चों की मां ने खुद को लगाई आग, मौके पर हुई मौत
पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह बुझाई आग

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती – जिले के लालगंज थाना अन्तर्गत हलुवापार गांव में शुक्रवार रात घटी एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पारिवारिक कलह और कथित दहेज उत्पीड़न से त्रस्त एक 28 वर्षीय महिला पूनम ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह कर लिया। घटना के वक्त उसके पति किशन कुमार गौतम मौके पर मौजूद थे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई कुछ कर नहीं सका। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक पूनम की मौत हो चुकी थी। मृतका पूनम अपने पीछे तीन मासूम बेटियों — प्रियांशी (6 वर्ष), दिव्यांशी (4 वर्ष) और हिमांशी (2 वर्ष) — को छोड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पूनम को शादी के बाद से ही दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। उन्होंने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि समाज में आज भी दहेज प्रथा के जीवंत होने का सबूत भी है। तीन मासूम बच्चियों की मां का यूं असमय जाना कई सवाल छोड़ जाता है — कब रुकेगा यह सामाजिक अन्याय? और क्या हम समय रहते इसे रोकने के लिए कुछ कर पाएंगे?