देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
विश्व पर्यावरण दिवस पर पुष्पा हॉस्पिटल का सम्मान नवजातों के साथ पौधा देकर फैला रहे पर्यावरण चेतना

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण एवं जन चेतना अभियान के अंतर्गत पर्यावरण शुद्धि के लिए उल्लेखनीय सेवा देने वाले पुष्पा हॉस्पिटल का सम्मान किया गया । पुष्पा हॉस्पिटल परिसर में आयोजित समारोह में महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सभी सकारात्मक प्रयास करें, पुष्पा हॉस्पिटल द्वारा गत कई महीनों से नवजात शिशु के साथ परिवार को एक पौधा दिया जाता है और उसे पॉट सहित पौधे को संरक्षण के साथ में खुशियों का वातावरण निर्माण भी होता है तथा पर्यावरण के प्रति जन चेतना का शुभारंभ होता है, महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा किए जा रहे पर्यावरण जनचेतना अभियान के कपड़े की थैली मेरी सहेली सहित सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने संबंधी विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पुष्पा हॉस्पिटल के डॉक्टर सुरेंद्र जैन डॉक्टर विजय खंडेलवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि धरती का श्रृंगार पर्यावरण के पेड़ लगाकर ही किया जा सकता है और इसी लक्ष्य के साथ में वे पौधे देने के साथ ही उन बच्चों के नाम से पौधे लगाकर संरक्षण का कार्य भी कर रहे हैं अब तक करीब 200 पौधे लगाए जा चुके हैं तथा आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ,पेड़ लगाने के साथ ही पर्यावरण शुद्ध के लिए अन्य कार्यक्रमों पर भी रूपरेखा बनाकर विशेष कार्य किए जाने की योजना है । समारोह में पुष्पा हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर सुरेंद्र जैन, डॉक्टर विजय खंडेलवाल का शॉल ओढ़ाकर , माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । अस्पताल द्वारा पोट सहित पौधा स्मृति के रूप में प्रदान किया गया । नगर परिषद पूर्व सभापति पारसमल भंडारी ने ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट, स्वच्छ भारत, सुंदर भारत की कल्पना के साथ में पर्यावरण के लिए कार्य करने का सभी को आवाहन किया । केंद्र चेयरमैन धर्मेश चोपड़ा ने महावीर इंटरनेशनल
के सेवा कार्यों में पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाए जाने की जानकारी दी। इस अवसर पर पुष्पा हॉस्पिटल के चिकित्सक, स्टाफ के साथ ही जॉन सचिव जवेरीलाल मेहता, कोषाध्यक्ष महावीर बोकडिया संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति, गौतम दांती, भंवरलाल भंडारी सहित सदस्यों ने डॉक्टर जैन एवं डॉक्टर खंडेलवाल का सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण शुद्धि के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।