अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

मनरेगा मे नही रुक रहा भ्रष्टाचार ज़िम्मेदारों की मिलीभगत से मनरेगा योजना मे लग रहा घुन

शिव कुमार यादव के खेत से जग प्रसाद शुक्ला के खेत तक चकबंध निर्माण कार्य मजदूरों की हाजिरी मौके पर नदारद  -जिम्मेदारों की उदासीनता से ग्राम पंचायत सरैया में लग रही मजदूरों की फर्जी हाजिरी -चनियावा पोखरे की खुदाई कार्य के नाम पर सरकारी धन का बन्दरबाट के जुगाड़ मे लगे जिम्मेदार

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती – सरकार ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार का अवसर देने के लिए मनरेगा योजना के क्रियान्वयन पर जोर दे रही है, लेकिन प्रधान व जिम्मेदारों की लापरवाही से इसमें भी भ्रष्टाचार का घुन लगता नजर आ रहा है।

          साऊघाट ब्लाक क्षेत्र में प्रधान की मनमानी से मनरेगा योजना लक्ष्‍य से भटकती नजर आ रही है। प्रधान और अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबाट हो रहा है। ताजा मामला विकास खंड साऊघाट के ग्राम पंचायत सरैया का है। यहां मनरेगा के तहत शिव कुमार यादव के खेत से जग प्रसाद शुक्ला के खेत तक चकबंध निर्माण कार्य चल रहा है मजदूरो की अनुपस्थिति देख ग्रामीण ने मामले की सूचना मीडिया को दिया मीडियाकर्मियों ने सत्यता की पुष्टि के लिए चनियावा पोखरे की खुदाई कार्य का दौरा किया जिसमे मौके पर 20 मजदूर काम करते मिले लेकिन कुल 60 मजदूरों की हाजिरी ऑनलाइन लगी मिली। पास उपस्थित ग्रामीण महिला ने बताया कि मौके पर मजदूर ने पोखरे का काम कराया जा रहा है लेकिन मौके पर ऑनलाइन अटेंडेंस में 60 की संख्या में मजदूरों की हाजिरी लग रही है। गौरतलब है कि सरकार ने श्रमिक हितों के मद्देनजर कर रखा है। लेकिन यहां लूट की छूट ने नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रखी हैं।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button