ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीतिविदिशा

शिवसेना जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में दिया गया धरना प्रदर्शन

लोकेशन – विदिशा

*मनोज धाकड़ की रिपोर्ट*

 एंकर -जनता की समस्याओं के समाधान की लड़ाई लड़ती रहेगी शिवसेना,विदिशा नगर पालिका के द्वारा वर्षों पूर्व निर्माण कराए गए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीब परिवारों को उपलब्ध कराने के लिए देशभर में चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना विदिशा में एक मजाक व हंसी का पात्र बन गई है,

नगर पालिका के द्वारा गुणवत्ता विहीन घटिया स्तर के प्रधानमंत्री आवास बनाने के साथ-साथ खुद ही अपने हाथ से अपनी ही पीठ पर शाबाशी देने का करिश्मा किया है,

वर्तमान की स्थिति में जतरापुरा विदिशा में शमशान घाट के पास में बनाए गए प्रधानमंत्री आवासों के हालात दयनीय स्थिति में है जो रहने योग्य नहीं है लेकिन जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीब 84 से ज्यादा परिवारों ने मकान लिए हैं, उन सभी परिवारों को सैकड़ो परेशानियां व मूलभूत सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, प्रतेक हितग्राहि से नगरपालिका दो लाख रु नगद व बैंक के मध्यम से राशि ली है 268000 रु की हितग्राहि की pm आवास की सवसिटी करके 468000 रु मे आवास दिये है विदिशा मे pm आवास भृस्टाचार की भेट चड गयी है

प्रधानमंत्री के नाम पर संचालित इस योजना की सबसे ज्यादा मिट्टी विदिशा नगर पालिका के द्वारा भारी भरकम भ्रष्टाचार के माध्यम से कूट दी गई है,

जिसका खामीयाज। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिन्होंने नगर पालिका से प्रधानमंत्री आवास लिए हैं,

आज दिनांक 8 जनवरी 2025 को शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे पक्ष के झंडे के नीचे आकर प्रधानमंत्री आवास के सभी रहवासियों, महिला पुरुषों सहित सैकड़ो लोगों ने पशु बाजार रामलीला चौराहा पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया तथा जिला कलेक्टर महोदय विदिशा के नाम संबोधित ज्ञापन श्रीमान तहसीलदार महोदय विदिशा को ज्ञापन सौंप कर जतरापूरा प्रधानमंत्री आवास क्षेत्र में प्रशासनिक हमले के द्वारा निरीक्षण एवं जांच करने के लिए शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे पक्ष जिला विदिशा द्वारा ज्ञापन सोपा गया है,

प्रधानमंत्री आवास की समस्याओं पर प्रशासन द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया जाता, यह व्यवस्थाओं को व्यवस्थित नहीं किया जाता, तो शिवसेना नगरीय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है,

न्याय पूर्ण लड़ाई लड़ने के लिए शिवसेना हमेशा जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है,

शिवसेना का प्रयास होगा कि निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले गरीबी अति गरीबी की मार झेल रहे परिवारों की मदद करती रहेगी उनके हितों के लिए उनके अधिकारों के लिए खुले रूप से शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे पक्ष हमेशा तत्पर रहेगी,,

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button