ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रांजिट कैम्प और शिवनगर में मेयर प्रत्याशी ने डोर-टू-डोर किया जनसंपर्क,भाजपा के राज में महानगर की व्यवस्थायें चौपटः खेड़ा

Mayor candidate did door-to-door public relations in Transit Camp and Shivnagar, arrangements of the city are in shambles under BJP rule: Kheda

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रूद्रपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने रविवार शाम ट्रांजिट कैम्प और सोमवार सुबह शिवनगर क्षेत्र में पार्टी के नेताओं के साथ डोर टू डोर पहुंचकर वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने रूद्रपुर को लूट खसोट से बचाने के लिए वोट रूपी सहयोग देने की अपील की।

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने शहर का बेड़ा गर्क करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों ने भाजपा के दो मेयरों का कार्यकाल देखा है,दोनों ही मेयरों ने सिर्फ अपना विकास किया है। महानगर की सभी व्यवस्थायें पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी हैं। आम जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाना तो दूर सड़क पानी, बिजली जैसी सुविधाओं के लिए भी जनता तरस चुकी है। व्यवस्थायें पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी हैं। उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए कांग्रेस पार्टी के विकास के रोडमैप को आम जनता के सामने रखते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से जन समस्यास्याओं के त्वरित निवारण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मेयर एवं पार्षद बनने पर जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कर रूद्रपुर महानगर को सही मायनों में स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने अतिक्रमण विरोधी अभियान में गरीब व बस्तीवासियों को उजाड़ने का काम किया। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में लोग आज बिजली का मीटर तक लगाने के लिए तरस गये हैं, एक तरफ भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है दूसरी तरफ विकास के नाम पर गरीबों के साथ सिर्फ छलावा किया जाता है, वास्तव में भाजपा गरीबों मजदूरों की विरोधी है, इसका जीता जागता उदाहरण है कि रूद्रपुर में सैकड़ों दुकानदारों ठेली फड़ वालों को उजाड़ दिया गया, दो साल से सिर्फ उन्हें आश्वासन दिये जा रहे हैं, अब जो वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है, उसमें दुकानों के नाम पर लाखों रूपये की डिमांड की जा रही है। भाजपा का चरित्र जनता अच्छी तरह जानती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का घमण्ड चूर करने का अब सही समय आ गया है। निकाय चुनाव में जनता भाजपा से पिछला हिसाब चुकता करेगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा ने गरीब बस्तीवासियों को हमेशा बरगलाने का काम किया है, चुनाव के समय समय बड़े बड़े वायदे किये जाते हैं उसके बाद जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में दस साल भाजपा काबिज रही, प्रदेश और केन्द्र में भी भाजपा की सरकार है,इसके बावजूद रूद्रपुर शहर में बस्तियों का नियमितीकरण नहीं हो पाया है, आज जिन गरीबों को नजूल पट्टे देने की बात की जा रही है वह भी सिर्फ दिखावा है।

महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति करना जानती है गरीब जनता की उसे जरा भी चिन्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब भी गरीबों पर विपदा आती है तो भाजपा मौन हो जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही गरीबों की सच्ची हितैषी है। उन्होंने रूद्रपुर के सुनहरे भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, सौरभ चिलाना, परिमल राय, ममता रानी, संजीव रस्तौगी, रामधारी गंगवार, सुरेश यादव, सुनील जंडवानी, मोनिका ढाली, योगेश चौहान, गोपाल यादव, अमल साना, सतीश कुमार, नवीन पंत समेत सैकड़ों कांग्रेसी थे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button