नीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

सावन के सरपंच की छवि को खराब करने के उद्देश्य से वह विकास कार्य में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ ग्रामीणों ने कार्रवाई करने हेतु सौंपा ज्ञापन

संवाददाता दशरथ माली 

 

सावन जिला नीमच मध्य प्रदेश ।

पिछले माह से सोशल मीडिया व अन्य प्लेट फार्म प्लान बनाकर बनाए गए वीडियो जो बदनाम करने की नीयत से सरपंच जितेंद्र माली की छवि को धूमिल करने व विकास कार्य में रुकावट उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग की। मंगलवार को सावन की ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे कलेक्टर कार्यालय नीमच और कलेक्टर के नाम प्रतिनिधि को सोपा ज्ञापन सोपा। जिसमें बताया गया कि विगत पिछले कई दिनों से सावन के सरपंच जितेंद्र माली को उसकी छवि खराब करने व विकास कार्य में रुकावट ओर षडयंत्र पूर्वक कुछ लोगों द्वारा बदनाम किया जा रहा है। ग्राम सावन के सरपंच जितेंद्र माली विगत 2 वर्षों में विकास का अंबार लगा चुके वह कई सालों से विकास नहीं हुआ। वह विकास गांव सावन में देखने को मिला जिससे विरोधियों को विकास रास नहीं आ रहा। अकेले जितेंद्र माली चार विरोधियों में 55% वोट से विजय होकर आए हैं ।जो जनता के वादों पर खरे उतर रहे ।वह गांव में विकास की सौगात लगा चुके जितेंद्र माली को विरोधियों ने बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है। जो विरोधियों को सरपंच जितेंद्र माली द्वारा किए गए कार्य से संतुष्टि नहीं मिल रही ।और कुछ लोगों द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने व राजनीति एवं व्यक्तिगत द्वेषथा रखते हुए झूठी शिकायत की जा रही है। दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने मांग की की तथाकथित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button