कुचामन सिटीदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़
माली (सैनी) समाज स्वामूहिक विवाह सम्मेलन
संवाददाता दशरथ माली
माली (सैनी) समाज स्वामूहिक विवाह समिति 6 गांव परबतसर. मकराना .बोरावड. बिदियाद, कालवा,बडू,मुख्यालय परबतसर जिला डीडवाना-कुचामन की ओर से इस वर्ष कैंप बडू में 1 मार्च 2025 को माली समाज सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सामूहिक विवाह समिति के गणमान्य नागरिकों में श्री पदमाराम सांखला बिदियाद, श्री मोतीलाल गहलोत बडू,श्री सत्यनारायण सिंगोदिया अध्यक्ष माली समाज बडू, शर्मली सत्यनारायण मालाकार अध्यक्ष माली समाज परबतसर ,श्री नारायण गहलोत अध्यक्ष माली समाज बडू श्री भागु राम सिंगोदिया उपाध्यक्ष माली समाज बडू,लोकेश मालाकार प्रवक्ता-सामूहिक विवाह समिति, श्री घीसालाल दगदी, सरपंच-ग्राम पंचायत गिंगोली, चन्दभान जी सिंगोदिया आदि ने संयुक्त रूप से इस सामूहिक विवाह समारोह में अधिक से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों को जोड़कर पंजीयन करवाने की अपील की गई, जिससे कम खर्च में विवाह करने की मांग विभिन्न गांवों के घर-घर सम्पर्क अभियान चलाकर जागरुकता का सन्देश दिया गया। इस पुनीत कार्य के लिए आज करकेड़ी. माली समाज के गणमान्य लोगों- राजेन्द्र प्रसाद अजमेरा-सरपंच- ग्राम पंचायत करकेड़ी, महेन्द्र कुमार जादम, कन्हैयालाल मालाकार गोपाल गहलोत, तुलसीराम गहलोत, अमरचन्द गढ़वाल, कालूराम गहलोत, नोरत मल गहलोत, सतीश गहलोत, मोहनलाल सांखला, लिखमाराम सांखला आदि ने सामूहिक विवाह समारोह समिती की पूरी टीम का स्वागत किया गया। श्री लोकेश मालाकार ने सामूहिक विवाहों की आवश्यकता पर प्रकाश डालकर, बालिका शिक्षा की जानकारी दी गई। कन्हैयालाल मालाकार ने सभी का आभार व्यक्त कर, सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने के लिए सकारात्मक योगदान व सफलतापूर्वक आयोजन की शुभकामना और नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई दी गई।