उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
चरित्र निर्माण शिविर से बेटियां होंगी सशक्त समापन 30 दिसंबर को
बस्ती 29 दिसंबर।
*चरित्र निर्माण शिविर से बेटियां होंगी सशक्त समापन 30 दिसंबर को*
आर्य समाज नई बाजार बस्ती द्वारा चल रहे आर्य वीरांगना दल शिविर का कल दिन में 2बजे से भव्य समापन होगा। यह जानकारी देते हुए ओमप्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने बताया कि इस शिविर के मुख्य अतिथि महेश शुक्ल उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग उत्तर प्रदेश होंगे उनके अलावा समाज के शिक्षाविद, समाजसेवी, व्यापारी और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का भी समागम होगा। इस अवसर पर आचार्य योगेंद्र मेधावी श्रद्धा और सविता रानी प्रशिक्षकों के निर्देशन में बच्चों का सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार,लाठी, डंबल, लेजियम, नियुद्धम और स्तूप आदि का प्रदर्शन होगा। शौर्य प्रदर्शन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। शिविर संचालक आदित्य नारायण गिरी ने बताया कि आर्य समाज जिले में इस प्रकार के और शिविर ब्लाक स्तर ग्राम स्तर पर भी लगवाने की योजना बना चुका है आगामी दिनों में इसको साकार रूप दिया जाएगा।
गरुण ध्वज पाण्डेय।