अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
चैन स्नैचिंग सहित दो चोरियों का खुलासा
बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
पुलिस थाना गंगाशहर
पुलिस थाना गंगाशहर की प्रभावी कार्यवाही।
चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा कर एक चैन स्नैचर को किया गया गिरफ्तार।
ओसवाल इन्डस्ट्रीज में चोरी के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया।
गिरफतारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।
घटना 01 का विवरण- दिनांक 14.11.2024 को गांधी चौक में 102 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती जशोदा देवी भंसाली के गले से अज्ञात मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति सोने की चैन तोडकर भाग गये जिस पर प्रकरण सं. 332/2024 दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना 02 का विवरण दिनांक 15.10.2024 को रोड नं. 05 रानी बाजार में श्री ओसवाल इण्डस्ट्रीज में मुल्य लगभग 525000-550000 रुपये के ब्रास एमटीए व एफटीए के लगभग 10 कार्टुन चोरी हुए हैं। जिस पर मुकदमा नम्बर 309/2024 दर्ज कर जांच शुरु की गई ।
श्री ओमप्रकाश पासवान आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज, बीकानेर व श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में श्री सौरभ तिवाड़ी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर तथा श्री पार्थ शर्मा आरपीएस
वृताधिकारी वृत गंगाशहर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी श्री समरवीर सिंह उनि पुलिस थाना गंगाशहर मय टीम द्वारा चैन स्नेचर अभियुक्त भुपेन्द्र उर्फ अनु पुत्र श्री धुडाराम जाति सुथार उम्र 21 साल निवासी भोमियाजी थान के पास चांदमलजी बाग, गंगाशहर बीकानेर को गिरफतार किया जाकर चैन स्नेचिंग के मामले का खुलासा किया गया।
नकबजन अभियुक्त 01. राकेश उर्फ राधे पुत्र श्री पप्पूराम जाति हरिजन उम्र 32 साल निवासी बान्द्रा बास पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर 02. थानचन्द पुत्र प्रेमचन्द जाति वाल्मिकी उम्र 24 साल निवासी बान्द्रा बास को गिरफतार किया व नाबालिग को दस्तयाब किया जाकर नकबजनी की वादात खुलासा किया गया।
पुलिस टीम
1. श्री समरवीर सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर
2. श्री नगेन्द्र सिंह उनि पुलिस थाना गंगाशहर
3. श्री ताराचंद मीणा सउनि पुलिस थाना गंगाशहर
4. श्री हेतराम हैड कानि 153 पुलिस थाना गंगाशहर
5. श्री सहीराम हैड कानि 106 पुलिस थाना गंगाशहर
6. श्री मुलाराम कानि 1210 पुलिस थाना गंगाशहर
7. श्रीमती रामनीरी मकानि 2054 पुलिस थाना गंगाशहर