बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

साइबर सिक्योरिटी की दी जानकारी.. साइबर थाना का जनजागृति अभियान

.

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नं: 7877045498

पुलिस थाना साईबर जिला बीकानेर

पुलिस थाना साईबर बीकानेर का प्रभावी कदम।

साइबर थाना टीम द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित ।

 साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम में सेंन्ट्रल अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में साइबर अपराध व सुरक्षा संबन्धित जानकारी।

पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीको से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेंद्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर श्री सौरभ तिवाड़ी आरपीएस के सुपरविजन एवं साइबर थाना बीकानेर प्रभारी श्री खान मोहम्मद आरपीएस के नेतृत्व में साइबर थाना बीकानेर के सुपरविजन द्वारा निरन्तर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को सेंन्ट्रल अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में संस्थान में विद्यार्थीयो के साथ शाला के अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया। श्रीमती संजू रानी उप निरीक्षक, साइबर अपराध पुलिस थाना, बीकानेर ने उपस्थित लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है. इसकी जानकारी दी। केवल +91 नंबरों के कॉल्स उठाएं, अनजान/अनसेव्ड नंबरों से वीडियो कॉल न उठाएं, व्यक्तिगत जानकारी या संवेदनशील डेटा न दें, अनजान कॉलर्स के साथ बातचीत सीमित रखें साथ ही पुलिस द्वारा दिन-प्रतिदिन किये जाने वाले साइबर अपराध के अनुसंधान से उत्पन्न अनुभव भी उदाहरण के माध्यम से साझा किये तथा कानूनी प्रावधानों से अवगत करवाया एवं छात्र-छात्राओं को पॉक्सो एक्ट के अधीन होने वाले प्रकरणों की जानकारी साझा करते हुए ऑन लाईन मित्रता से बचने की सलाह दी। श्री शिवकुमार शर्मा द्वारा पीपीटी तथा अपने पेशेवर अनुभव के माध्यम से छात्र- छात्राओं को साइबर अपराध, सावधानियां तथा राहत तंत्र से अवगत कराया एवं साइबर अपराध होने की दशा में रखी जाने वाली सावधानियों तथा बचाव के उपाय भी बताए। Toll free no. 1930, cybercrime.gov.in एवं मोबाईल नंबर 78770454980 पर हम किस प्रकार कार्य कर रहें हैं इसकी जानकारी दी।

कानि. श्री ललित गहलोत ने मोबाईल चोरी अथवा खो जाने पर CEIR Portal पर अपना प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया के साथ इसका निस्तारण कैसे किया जाता है इसकी विस्तृत जानकारी श्रोताओ को प्रदान की और अपने दैनिक क्रिया कलापों में प्रतिदिन होने वाले प्रकरण और उनके अनुभव साझा किये।

वर्कशॉप के अंत में विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया एवं साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के सदर्भ में मार्गदर्शन भी किया।

जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता से संबंधित पेम्पलेट / PPT संस्थान प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये।

शिक्षिका श्रीमती प्रियंका शेखावत के प्रयासों से शाला की छात्राओं द्वारा साइबर अपराध जागरूकता के संबन्ध में एक सुन्दर एवं प्रभावी नुक्कड़ नाटिका भी प्रस्तुत की गई। शाला प्रधान श्रीमती पूनम पाउल ने बताया कि इस साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को सजग रहते हुए इन सभी साइबर क्राइम से बचाव रखने का संकल्प दिलाया उन्होंने साइबर पुलिस स्टेशन बीकानेर टीम का विशेष धन्यवाद देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम अभिभावको के लिए भी आयोजित करने का अनुरोध किया।

Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button