अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

पुलिस थाना खाजवाला

पुलिस थाना खाजूवाला की प्रभावी कार्यवाही।

अवैध मादक पदार्थ 134 ग्राम गांजा बरामद कर एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

• गिरफतारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।

घटना का विवरण- महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर व पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर एवं वृताधिकारी वृत खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में मादक पदार्थों की धरपकड हेतू एरिया डॉमिनेशन के तहत दिनांक 28.11.2024 को थानाधिकारी श्री बलवंत कुमार उप निरीक्षक मय हमराही जाब्ता के दौराने नाकाबंदी दंतौर रोड नजद 21 केजेडी फांटा पर एक स्विफ्ट डिजायर गाडी नम्बर RJ07CE0527 को रोककर तलाशी ली गई तो कार में बेठे चालक रमेश कुमार पुत्र श्री शेरसिंह जाति जाट (पुनियां) उम्र 28 साल निवासी 3 MWM पुलिस थाना दंतौर हाल वार्ड न. 05 तावणियां कॉलोनी खाजूवाला पुलिस थाना खाजूवाला जिला बीकानेर के पहने हुए लॉअर की जेब (पोकेट) में एक काले रंग की प्लास्टीक की थैली में 134 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया जाने पर गांजा मय वाहन स्विफट कार बरामद कर मुल्जिम रमेश को धारा 8/20,25 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर मुकदमा न. 282/2024 दर्ज कर अनुसंधान श्री पवन कुमार उनि. थानाधिकारी पीएस पुगल को सुपुर्द किया गया। दौराने पुछताछ उक्त गांजा कहां से लाया व आगे किसको दिया जाना है पुछा गया तो आज से करीब 10 दिन पहले घडसाना से एक व्यक्ति से व्यक्ति से खरीदना व दंतौर रोङ पर स्थित ईटे भट्टो पर मजदुरो को थोडा – थोडा करके बेचने जाना बताया है। विस्तृत पुछताछ जारी हैं।

पुलिस टीम –

1. श्री बलवंत कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खाजूवाला

2. श्री बेगाराम कानि 1709 पीएस खाजुवाला

3. श्री विक्रमसिंह कानि. 1518

4. श्री आईदान कानि. 1259 पीएस खाजुवाला

5. श्री रामनिवास आरटी पीएस खाजुवाला 2261

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button