उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

विधायक बेहड़ ने कलकत्ता चौकी में 5 लाख से निर्मित विकास कार्य का किया उद्घाटन,पुलिस विभाग पूरे क्षेत्र की सुरक्षा और सेवा करता है,इनको भी सहयोग करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है -बेहड़

MLA Behad inaugurated the development work done at Calcutta Chowki with a cost of Rs 5 lakhs, the police department provides security and service to the entire area, it is our moral responsibility to support them as well - Behad

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर 

किच्छा…विधायक तिलक राज बेहड ने अपनी विधायक निधि से निर्मित कराये गए ग्राम नजीमाबाद के कलकत्ता चौकी में इंटर लॉकिंग टाईल का कार्य लागत 5 लाख का उद्घाटन समस्त पुलिस विभाग के अधिकारियों व ग्रामीणों की मोजुदगी में फीता काटकर किया।

इस दौरान विधायक बेहड़ ने कहा की पुलिस विभाग जो की दिन रात समस्त क्षेत्रवासियों की सुरक्षा व सेवा करती है इनका सहयोग करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है पूर्व में भी पुलिस विभाग द्वारा मेरे से किच्छा नगर की सुरक्षा हेतु सी०सी० टीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की गयी थी तथा मेरे द्वारा 15 लाख रुपया अपनी विधायक निधि से तत्काल जारी भी किया गया था तथा इसी क्रम में आज 5 लाख की लागत से कलकत्ता चौकी में टाइल्स के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया और आगे भी यदि पुलिस विभाग द्वारा कोई विकास हेतु प्रस्ताव दिया जाता तो वे अवश्य पूरा सहयोग करेंगे।

इससे पूर्व पुलिस विभाग के अधिकारियो द्वारा विधायक बेहड़ का कलकत्ता चौकी में पहुचने पर बुके देकर स्वागत किया गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी,पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज बहादुर सिंह चोहान,कोतवाल किच्छा धीरेन्द्र कुमार,कलकत्ता चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र पन्त,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,निवर्तमान किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,राजेश प्रताप सिंह,ओम प्रकाश दुआ,बलदेव सिंह,बलवंत माणिक्य,गुलशन सिन्धी, राजपाल सिंह ,गौरव बेहड़,सुंदर सिंह,जसविन्द्र सिंह,सोनी सिंह,विक्रम कोरंगा,जमालुद्दीन,अफ्फाख खा,शंकर यादव,नकुल कैडा,रिजवान निक्की आदि लोग उपस्थित रहे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button