बाजपुर महाविद्यालय में मतदाता पंजीकरण जागरूकता रैली का किया गया आयोजन,छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया,वोटर आईडी बनाने के लिए जागरुकता बढ़ाने को कहा
Voter registration awareness rally was organized in Bajpur College, students were told about the importance of voting, asked to increase awareness for making voter ID
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
बाजपुर…आज महाविद्यालय में मतदाता पंजीकरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया एवं वोटर आईडी बनाने के लिए जागरुकता बढ़ाने को कहा। रैली द्वारा आस पास के गांव में वोटर आईडी बनावाने व मतदान के महत्व का प्रचार किया गया। महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी डॉ0 दर्शन सिंह काम्बोज ने बताया कि महाविद्यालय में 2 दिसम्बर को मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु कैम्प लगाया जायेगा जिसमें महाविद्यालय के ऐसे विद्यार्थी जो 18 वर्ष के हो चुके हैं अपने वोटर कार्ड बनवा सकते हैं साथ ही अन्य लोग भी अपने वोटर आईडी बनवा सकते हैं। इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 अनिल कुमार सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ. वन्दना सह प्रभारी स्वीप, डॉ विकास रंजन, डॉ ललित कुमार, श्री कुलदीप तथा महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।