अपराधउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में नशा तस्करों पर लगाम कस रही है ऊधमसिंहनगर पुलिस,620 ग्राम चरस के साथ 01 नशा तस्कर को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार   

Udhamsingh Nagar Police is cracking down on drug smugglers under the leadership of SSP Manikant Mishra, Pulbhatta Police arrested 01 drug smuggler with 620 grams of hashish

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर 

पुलभट्टा…उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर  मणिकान्त मिश्रा  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज  के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 26-11-2024 को दौराने सघन चैकिग मे नदेली रोड बरी कट के पास पुलभट्टा क्षेत्र से तेजराम पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिह नगर को 620 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया । पूछताछ मे अभि0 तेजराम ने बताया कि ज्यादा पैसो के लालच मे चरस बेचने का काम करता हूँ ,मेरा बरा बाजार में बीडी तंबाकू का ठेला भी है । ये चरस मुझे एक छोटा हाथी गाडी का ड्राईवर देकर जाता है जिसका नाम पता मै नहीं जानता हूं और ना ही उसकी गाडी का नंबर मुझे पता है । वो हफ्ते-दस दिन में मेरे ठेले पर चरस देकर जाता है जिसे मै थोक दाम में 1200 रुपये तौला के हिसाब से खरीदकर उसे 1600/- रुपये तौला के हिसाब से फुटकर में नशेडी लोगो को बेच देता हूँ । जो ड्राईवर मुझे चरस सप्लाई करता है वह अपना फंसने के डर से अपना नाम पता नहीं बताता है , चरस को मै फुटकर में बेचकर अपना व अपने परिवार का पेट पालता हूं । अभि0 के विरूद्ध थाना पुलभट्टा पर FIR N0-186/2024 U/S 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा । 

गिरफ्तार अभियुक्त-तेजराम पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिह नगर

बरामदगी:-

1-620 ग्राम चरस  

2-01 की पैड सैमसंग मोबाईल,540 रू0

अपराधिक इतिहास –आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तारी टीम:- थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा , उ0नि0 पंकज कुमार, का0अनिल कुमार , का0दीपक विष्ट,

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button