अपराधउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुरहरिद्वार

SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश,कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता

SSP NAINITAL held monthly crime review meeting, gave instructions to all subordinates for effective manpower management, said- curbing drug abuse and resolving complaints of victims should be our priority

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर 

नैनीताल… प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व शाखा प्रभारियों के साथ *मासिक अपराध गोष्ठी की गई।

 

गोष्ठी में सभी को निम्न दिशा–निर्देश दिए गये।

▪️ड्रग फ्री देवभूमि मिशन को सार्थकता देने के लिए नशे पर प्रभावी अंकुश लगाएं। कार्ययोजना बनाकर नशा तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें।

▪️ NDPS और आबकारी अधिनियम में कार्यवाही बढ़ाई जाएं, अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।

▪️ साइबर अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। सभी थाना प्रभारी व साइबर प्रभारी जनता में जागरूकता बढ़ाएं। साइबर अपराधों में अधिक से अधिक मुकदमे दर्ज करें।

▪️ शस्त्र अधिनियम में अधिक से अधिक कार्यवाही करें। फायरिंग की घटना किसी भी थाना क्षेत्र में न होने पाए। समाज में गुंडागर्दी करने वाले लोगों को चिन्हित कर मुकदमे दर्ज करें। पुलिस एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करें।

▪️ कोर पुलिसिंग पर फोकस करें, क्वालिटी विवेचना सुनिश्चित की जाय। 

▪️ जुआ अधिनियम में कार्यवाही बढ़ाएं। जुए/सट्टे के ठिकाने खंगाले जाएं, धरपकड़ की जाय।

▪️ जीआरपी के साथ समन्वय स्थापित कर *रेलवे स्टेशनों में भी चेकिंग की जाय। अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाएं।

▪️ गृह भेदन के मामलों का शीघ्र अनावरण करें, बरामदगी कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

▪️ महिला उत्पीड़न और घरेलू हिंसा संबंधी मामलों की ग्रैविटी के अनुकूल जांच कार्यवाही करें। मारपीट के मामलों में कड़ा रुख अपनाए। 

▪️कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए प्रभावी मैनपावर मैनेजमेंट करें। पॉजिटिव वातावरण और कंस्ट्रक्टिव विचारधारा विकसित करें।

▪️अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को बेहतर लाइफस्टाइल रखने, टाइम मैनेजमेंट, फिटनेस पर ध्यान देने हेतु प्रेरित करें, जिससे पुलिसिंग में बेहतर परिणाम हासिल हो सकें।

■ लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें, सभी क्षेत्राधिकारी अपने–अपने सर्किल की विवेचनाओं की प्रभावी समीक्षा करें।

■ गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम* में अधिक से अधिक कार्यवाही करें। आदतन और पेशेवर अपराधियों का चिन्हीकरण कर कार्यवाही करें।

▪️यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक चालानी कार्यवाही, तुलनात्मक आंकड़ों में बेहतर परिणाम दें।

▪️ शिकायती प्रार्थना पत्रों की गुणवत्ता के साथ जांच करें। पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता रहे। टालमटोली न की जाय।

▪️ *आगामी विंटर कार्निवल/पर्यटन सीजन* के दृष्टिगत सभी संबंधित नैनीताल समेत अन्य पर्यटन स्थलों हेतु प्रभावी यातायात प्लान तैयार कर लें। पर्यटकों और स्थानीय जनता के लिए सुगम यातायात व्यवस्था स्थापित करें।

मासिक अपराध गोष्ठी में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबन्स सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, प्रमोद कुमार साह सीओ नैनीताल, सुमित पांडे सीओ भवाली, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी, यातायात व सीपीयू प्रभारी मौजूद रहे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button