जयपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
जयपुर में प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक
सदस्यता अभियान में बालोतरा जिले की स्थिति संतोषजनक : राजगुरु
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
जयपुर में शुक्रवार को प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश स्तर संगठन कार्यशाला समीक्षा बैठक रखी गई जिसमें बालोतरा जिले से जिला अध्यक्ष बाबुसिंह राजगुरु व सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला सह संयोजक धर्मेंद्र दवे जिला मंत्री शंकर भाटी ने भाग लिया।
बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी,प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल,विधायक अनिता भदेल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि प्रदेश स्तर पर प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर बालोतरा जिले की स्थिति बहुत ही सराहनीय है।
जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु ने अभी तक सदस्यता अभियान को लेकर हुए कार्य की समीक्षा रिपोर्ट पेश की जिसको लेकर प्रदेश पदाधिकारी संतुष्ट नजर आए साथ ही आगामी दिनों में सदस्यता अभियान को लेकर और मेहनत करने का निर्देश दिया है।
जिलाध्यक्ष राजगुरु ने कहा कि बालोतरा जिले को दिया गया लक्ष्य लगभग पूरा हो गया है लेकिन प्रदेश से अब नए लक्ष्य मिले है जिसको लेकर मंडल स्तर व बूथ स्तर तक सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे।
सभी मंडल से समीक्षा रिपोर्ट मंगवाकर दिए गए नवीन लक्ष्य की पूर्ति हेतु कार्य को गति प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी बालोतरा में सदस्यता अभियान को लेकर किए गए कार्य की सराहना की है उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय सदस्य बनने को लेकर प्रयास करने चाहिए।