देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

We Are Foundation ने जवाहरलाल नेहरू जयंती पर बाल दिवस मनाया 

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

We Are Foundation की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार व्यास कॉलोनी के आनंद निकेतन में जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया अर्चना सक्सेना ने कहा हर साल की तरह 14 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है जवाहरलाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे नेहरूजी बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसलिए उन्हें सभी चाचा नेहरू कहकर बुलाते हैं इसीलिए आज के दिन को बाल दिवस का नाम दिया गया नेहरू जी सभी बच्चों को खुश देखना चाहते थे और उनको अच्छी शिक्षा देना चाहते थे को -फाउंडर विजय मुंगिया ने कहा की जवाहरलाल नेहरू का मुख्य उद्देश्य बच्चों का भविष्य और कल्याण की तरफ ध्यान देना है वह बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते थे वह कहते थे बच्चे ही देश का भविष्य है यही आने वाले वक्त में अच्छे राष्ट्र का निर्माण करेंगे आज के कार्यक्रम में बोर्ड आफ मेंबर वीना जी खुरदरा, जॉइंट सेक्रेटरीअलकाजीपारिक और अमित जी मित्तल का सहयोग रहा सभी ने मिलकर बच्चों को रजिस्टर, स्टेशनरी सामान और खाद्य सामग्री वितरित की संस्था की तरफ से अर्चना सक्सेना विजय मुंगिया वीना खुरदरा अलका पारिकऔर अमित मित्तल उपस्थित रहे

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button