उत्तर प्रदेशखेलबस्तीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षा
प्रतिभागियों ने बनाया आकर्षक टेंट रंगोली बिना बर्तन भोजन
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती
परशुरामपुर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय परशुरामपुर में चल रहे गाइड शिविर की बालिकाओं ने जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय गाइड कैप्टन डिम्पल सिंह के पर्यवेक्षण में आकर्षक टेंट, रंगोली, बिना बर्तन भोजन बनाये, बिना बर्तन के भोजन में लिट्टी चोखा बनाकर, बिना बर्तन के ही स्थानीय पेड़ के पत्तो में परोसा, उपरोक्त प्रतियोगिताओ में पूजा कन्नौजिया की गेंदा टोली टेंट प्रतियोगिता में प्रथम, शीतल की गुलाब टोली रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, दिव्या की कमल टोली बिना बर्तन बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम, अंजली की चंपा टोली बिना बर्तन भोजन बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम रही, वार्डेन सुमन कन्नौजिया, अर्चना सिंह, डिम्पल सिंह, यासमीन, सावित्री त्रिपाठी, राजेश कुमार गुरु प्रसाद, शुशीला, फूलचंद्र आदि लोग मौजूद रहे।