उत्तर प्रदेशखेलबस्तीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ न्याय पंचायत रैली सम्पन्न
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती
सल्टौआ। शासन की मंशा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर जनपद के विभिन्न न्याय पंचायतो में न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिससे जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित कराई जा सके, इसी क्रम में आज न्याय पंचायत पचमोहनी का न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक कंपोजिट विद्यालय पचमोहनी विकास क्षेत्र सल्टौआ
के परिसर में, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई, प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलो में अपना लोहा मनवाया, संयोजक न्याय पंचायत प्रभारी सत्या पाण्डेय ने बताया कि न्याय पंचायत में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में राम भरत वर्मा, विजय चौधरी, महेश चंद्र, मनीष मेहंदीरता, अरुण कुमार दुबे, नेहा सिंह, तूलिका त्रिपाठी, नीतू सिंह, अनीता चौधरी, अशोक कुमार, आदित्य कुमार, अमन वर्मा, संगीता पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा।