ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम माली(सैनी) समाज विकास समिति गांधीपुरा बालोतरा द्वारा आज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आज सवेरे योग शिविर के साथ-साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें जूनियर बालक वर्ग में सवाई प्रथम स्थान प्रतीक द्वितीय स्थान जूनियर बालिका वर्ग में महिमा परिहार प्रथम स्थान संतोष गहलोत द्वितीय स्थान सीनियर बालिका व महिला वर्ग में अंजलि पंवार प्रथम स्थान पूजा द्वितीय स्थान प्राप्त किया किया गया। विकास समिति अध्यक्ष बाबूलाल जी एवं कार्यकारी सदस्य द्वारा विजेता होने वाले समाज छात्राओं को मोमेंट तो देकर आशीर्वाद दिया कार्यक्रम सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश पवार ने बताया कि जो 9:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक चली बैडमिंटन प्रतियोगिता 5:30 निमंत्रण पत्रिका का विमोशन किया गया जिसमें समाज के गण मान्य नागरिक नागरिक मौजूद रहे माली सैनी विकास समिति के अध्यक्ष बाबूलाल जी गहलोत उपाध्यक्ष सांवलजी पंवार, सदस्य गोविंदरामजी सुन्देशा, चंपालालजी सुन्देशा, लूणचंदजी चौहान, अशोकजी पंवार, माणकचंद गहलोत, शंकरजी पंवार, सुरेश पंवार, दिलीप परमार,लालाराम सुंदेशा, रमेश,भरत, नरेश,राधेश्याम, मुकेश जसोल,अशोक पंवार, दिलीप सुन्देश सूरज,अशोक, किशोर,राजू, दुर्गेश,पूजा, आदि समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रभारी भरत सुन्देश , नरेश जी परिहार दिनेश जी गहलोत मुकेश गहलोत योगेश, रमेश किटनोद अंशुल,मयंक,नरेश, विकास, एवं समाज की शारीरिक शिक्षक टीम के सदस्य भी मौजूद रहे,, सांवलजी पंवार, सदस्य गोविंदरामजी सुन्देशा, चंपालालजी सुन्देशा, लूणचंदजी चौहान, अशोकजी पंवार, माणकचंद गहलोत, शंकरजी पंवार, सुरेश पंवार, दिलीप परमार,लालाराम सुंदेशा, रमेश,भरत, नरेश,राधेश्याम, मुकेश जसोल,अशोक पंवार, दिलीप सुन्देश सूरज,अशोक, किशोर,राजू, दुर्गेश,पूजा, आदि समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे 11.11.2024 सोमवार को माली समाज भवन में कार्यक्रम की ध्वजा एवं हवन होगा शाम 4:30 बजे दादा-पोता रेस होगी 5:00 बजे साफा बंधाई प्रतियोगिता 6:00 बजे वरिष्ठजन सम्मान, कैरम प्रतियोगिता वह देवउठनी ग्यारस के उपलक्ष में 101 पौधे तुलसी के आयोजन कमेटी द्वारा वितरण किए जाएंगे