देवेंद्रनगरदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशव्यापार
थाना प्रभारी देवेंद्रनगर और नायब तहसीलदार द्वारा ली गई पटाखा विक्रेताओं की थाना परिसर में मीटिंग

लोकेसन=देवेंद्रनगर l मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
मो.9111197808
*थाना प्रभारी देवेंद्रनगर और नायब तहसीलदार द्वारा ली गई पटाखा विक्रेताओं की थाना परिसर में मीटिंग*
आगामी त्यौहार धनतेरस, दिपावली को मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारी देवेंद्रनगर श्री रामहर्ष सोनकर ने ली कस्बा देवेंद्रनगर के पटाखा विक्रेताओं की मीटिंग सभी को बताया कि अपना अपना पटाखा विक्रय करने का वैद्य लाइसेंस बनावाए और सभी के लिए दुकान लगाने के लिए जगह निर्धारित की गई है समदरिया ग्राउंड उसी स्थान पर दुकान लगाएं एक दुकान से दूसरी दुकान की निर्धारित दूरी रखें, ग्राउंड में पानी के लिए फायर ब्रिगेड और बालू की उचित व्यवस्था रखी जाएगी ।