उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा
डीपीएस के छात्रों ने रैली निकालकर पटाखों को से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए किया जागरूक

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती।आज दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेडिया रोड़ बस्ती के बच्चों ने जन सामान्य को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली, रैली को विद्यालय प्रबंधक अमरमणि पांडे प्रधानाचार्या अर्चना पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
रैली का उद्देश्य दिवाली की शुभकामना और प्रदूषण मुक्त दिवाली थी , बच्चो ने सभी जन मानस से यह अनुरोध किया कि वह भी दिवाली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं लेकिन पटाखों का इस्तेमाल करते समय यह जरूर ध्यान दे कि उससे वातावरण में प्रदूषण न फैले तथा हमारे भविष्य के लिए बढ़िया प्राकृतिक वातावरण उपस्थित हो।
कही ऐसा ना हो की अन्य बड़े शहरों की तरह बस्ती की भूमि में भी दिवाली की सुबह सांस लेने के लिए प्रदूषण युक्त वातावरण उपलब्ध रहे।रैली को देखकर जनमानस ने बच्चों के प्रयास की सराहना की और उनका साथ देने का संकल्प लिया और कहा कि वो भी प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएंगे , रैली का मार्गदर्शन विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थापिका दिव्या पाठक ने किया तथा विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिका भी रैली में बच्चों के सहयोग में नजर आए जिनमें प्रमुख रूप से नीलम चौधरी, अविनाश पांडे, के.बी.लाल, रामाशीष चौधरी , श्रीमती पूजा शुक्ला , श्रीमती रिचिका सिंह , लक्ष्मी वर्मा, संजू सिंह, रिया सिंह ,प्रिया श्रीवास्तव, दिव्या जायसवाल, अवनी गुप्ता,सिदरा फातिमा आदि रहे।