उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

जिला कारागार सिद्धार्थनगर में मानसिक स्वास्थय और तनाव सम्बन्धी तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ – जेल अधीक्षक सचिन वर्मा

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

 बस्ती / सिद्धार्थनगर- जिला कारागार सिद्धर्थनगर में कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए ‘Heartfullness meditation’ संस्था के द्बारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आरंभ किया गया। मंच का संचालन डा0 सुशील श्रीवास्तव “सागर” एवं अध्यक्षता जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य कैंदियों के मानसिक शांति, तनाव मुक्त जीवन और आत्म चिंतन के माध्यम से एक बेहतर भविष्य की ओर प्रेरित करना है। जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने कहा कि “यह कार्यक्रम हमारे बंदी भाईयो के लिए एक महतूर्ण पहल है, जिससे उन्हें मानसिक अध्यात्मिक और भावनात्मक मजबूती प्राप्त होगी। इस कार्यक्रम को कारागार में और अधिक विस्तारित करने की योजना बनायी जा रही है।”इस अवसर पर योग प्रशिक्षण धनशयाम, वीरेन्द्र प्रसाद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, आनन्द कुमार एवं कारापाल रामसिंह यादव, उप -कारापाल आदि उपरिथत रहे।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button