उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

C M के आदेश पर धज्जियां उड़ाई जा रही है ग्राम सभा सिकटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती

गौर ब्लॉक के अंतर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती दिया गया शिकायती पत्र मिथुन कुमार शुक्ला अनूप कुमार शुक्ला रवि कुमार शुक्ला राजकिशोर कुमार मिश्रा मिलकर दिया शिकायत पत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कई साल से कोई डॉक्टर नहीं नियुक्त है C M के आदेश पर धज्जियां उड़ाई जा रही है ग्राम सभा सिकटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद है बेवजह लागत खर्च करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाकर छोड़ देते हैं 6 से 7 लाख तक लागत सरकार का धन लगाकर पैसा बर्बाद कर देते हैं सिकटा गांव के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डॉक्टर नियुक्ति न रहने पर समस्या झेलना पड़ता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी आंखों में पट्टी कानों में तेल डालकर बैठे हैं जहां सरकार बड़े-बड़े दावा करते हैं सेमो साहब से बात किया गया सेमो ने कहा की समुदाय एक स्वास्थ्य केंद्र पर अभी कोई डॉक्टर नियुक्त नहीं किया गया है वहीं जनता में आक्रोश का माहौल है वही किसी का तबीयत खराब होता है आठ 10 किलो मीटर दूर लेकर जाना पड़ता है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहने से क्या मतलब है यह बहुत बड़ा सवाल ग्राम सचिव ग्राम प्रधान नहीं करते कोई अमल वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का काम रंगाई पुताई का काम चालू है लगभग₹2 लाख लागत निकाला जा रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जब कोई नियुक्त नहीं है इतना लागत लगाने की क्या आवश्यकता है वही समुदाय एक स्वास्थ्य केंद्र का गेट पूरी तरह धस गया है बाउंड्री की दीवाल फट गई है पूरा मामला सिकटा ग्राम सभा का है

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button