उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

नौकरी हर्रैया में लूट रुधौली में  सेक्रेटरी रितुराज पाण्डेय के विकास कार्यों की हकीकत

जाँच सही दिशा में बढ़ी तो ग्राम पंचायत अधिकारी रितुराज पाण्डेय की बढ़ेगी मुश्किलें -मामले में कई और के शामिल होने की आशंका -तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी व प्रधानों के बचाव में विभाग मशगूल -धर्मेन्द्र कुमार की शिकायत पर सेक्रेटरी ऋतुराज पाण्डेय के लूट की खुली पोल -कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले को रफा-दफा करने में जुटा विभाग

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

 बस्ती संवाददाता – वैसे तो पंचायत विभाग व भ्रष्टाचार का चोली दामन का साथ है लेकिन मामला तब और संगीन हो जाता है जब कोई सेक्रेटरी अपने स्थानान्तरण के बाद भी पूर्व के तैनाती वाली ग्राम पंचायतों से बेखौफ होकर लगातार लूट मचाए और विभाग मूकदर्शक बना रहे , ठीक ऐसा ही मामला विकास खण्ड रुधौली में प्रकाश में आया है जहाँ पूर्व में तैनात सेक्रेटरी रितुराज पाण्डेय का स्थानान्तरण दूसरे ब्लाक हर्रैया में हो गया था .और वहाँ इनके द्वारा कार्यभार भी ग्रहण कर लिया गया परन्तु रुधौली विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों के खातों से धन का आहरण / निकासी तत्समय तैनात खण्ड विकास अधिकारी से मिली भगत करके इनके द्वारा किया जाता रहा । मामले का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय रुधौली विकास खण्ड निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने मामले की लिखित शिकायत किया ।

      धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राम उजागिर निवासी पकड़ी सोयम विकास खण्ड – रुधौली ने जिला पंचायत राज अधिकारी बस्ती को दिनांक 29-02-2024 को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम पंचायत अधिकारी रितुराज पाण्डेय के द्वारा की गयी वित्तीय अनियमितता की शिकायत किया था । जिला पंचायत राज अधिकारी ने मामले की जाँच करवाया तो वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई जिसमें सेक्रेटरी रितुराज पाण्डेय द्वारा विकास खण्ड राधौली से स्थानान्तरण के बाद ग्राम पंचायत मझौआ कला के फस्ट खाते से 59528O रुपये , ग्राम पंचायत भरौली से 389718 रुपये व ग्राम पंचायत पैंडा से 519924 रुपये कुल योग रुपये 1504922 का आहरण रुधौली विकास की ग्राम पंचायतों से किया गया है । वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होने के बाद विभाग द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है यदि जाँच व कार्यवाही सही दिशा में आगे बढ़ी तो ग्राम पंचायत अधिकारी रितुराज पाण्डेय की मुश्किलें बढ़ना तय हैं ।

 

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button