नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार,चोरगलिया पुलिस ने मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 150 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
El ataque de la policía de Nainital contra las drogas continúa; la policía de Chorgaliya arrestó a una persona que contrabandeaba licor en una motocicleta con 150 bolsas de licor ilegal
ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
चोरगलिया् नैनीताल… नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में 150 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है। दिनांक 14-10-24 को थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरगलिया क्षेत्र जसपाल सिंह उर्फ पाली कब्जे से कुल 150 पाउच कच्ची शराब बरामद कर उक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60(1)/ 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल सीज किया गया है।
*गिरफ्तारी-*
जसपाल सिंह उर्फ पाली पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ढोराडाम नजीबाबाद थाना किच्छा
*बरामदगी- 150 पाउच कच्ची शराब, मोटरसाइकिल उक-06AM-0919*
*पुलिस टीम-*
1- SI प्रताप सिंह
2- हे0का0 मलखान सिंह
3- का0 भारत भूषण
4- रि0का0 अंशुल चन्याल