उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

डा0 सरफराज के आगे लाचार बस्ती जिला प्रशासन नहीं रुक रहा सरकारी डाक्टरो का नियम विरुद्ध प्रैक्टिस

_डा० सरफराज नवाज खान चिकित्सक ने जनपद में अंगद की तरह जमाया पाँव_   _शासनादेश के विपरीत इतने दिनों तक कैसे एक ही जगह जमें डाक्टर , शासन व सीएमओ पर उठ रही अंगुलियाँ_   _निजी प्रैक्टिस में मस्त हैं डा0 सरफराज नवाज खान व डा० शिबा खान कमाई में मस्त सीएमओ योगी सरकार की मंशा पर फिर रहा पानी_   _हर्रैया के महिला अस्पताल में तैनात हैं डा० शिबाखान , करतीं हैं साप्ताहिक ड्यूटी_ 

संवाददाता विकास तिवारी

 

बस्ती रिपोर्टर – जनपद के स्वास्थ्य विभाग में दाम्पत्य नीति की आड़ में जनपद में डाक्टर दशकों से जमें हुए हैं और निजी प्रैक्टिस में गोते लगाते हुए गरीबों का खून चूस रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ को कमियाँ नजर नहीं आ रही हैं ।

                 मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में इस समय बहुत बड़ा स्थानान्तरण घोटाला चल रहा है जिसके चलते कुछ चुनिंदा डाक्टर शासनादेशों के विपरीत एक ही जनपद में दशकों से जमे हुए हैं । हलांकि इन चुनिंदा डा0 सरफराज नवाज खान को सीएमओ का भरपूर संरक्षण भी मिल रहा है तभी तो इन डाक्टर में से अधिकांश को दाम्पत्य नीति का चोला ओढ़ाकर सुरक्षित कर दिया गया है और लगभग सभी डाक्टर सरकारी नौकरी में प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए अपने निजी अस्पताल का संचालन कर रहे हैं । कोई डाक्टर इतने दिनों तक एक ही जिले में कैसे जमा हुआ है चर्चा का विषय बनना लाजिमी हो जाता है । स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो इस स्थानान्तरण घोटाले का तार जिले के सीएमओ से लेकर शासन तक जुड़ा हुआ है इसे प्रशासनिक चूक कदापि नहीं कहा जा सकता बल्कि यह घोटाला सोची समझी रणनीति के तहत चल रहा है । प्रदेश के तेजतर्रार स्वास्थ्य मंत्री माननीय ब्रजेश पाठक के भी आँख में धूल झोंकने में जनपदीय स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ जरा सा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं ।

 

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button