अजाक्स गुना की जिला कार्यकारिणी का गठन
सभी नव नियुक्त पदाधिकारी ने प्रदेश नेतृत्व का माना आभार

(जिला ब्यूरो विकास अन्नोटिया)
गुना। अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन अजाक्स की एक मीटिंग का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश कुमार मौर्य के आहवान पर तथा प्रदेश सचिव श्री वसंत खरे के मार्गदर्शन में गुना जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर श्री गोपीचंद जाटव जी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
वही जिला उपाध्यक्ष श्री आर . एस.सूर्यवंशी एवं प्रेमचंद जाटव जी महासचिव श्री आर. के. बझैया ,धीरेंद्र सिंह अहिरवार, राम अवतार दंडोतिया, सिद्धार्थ कुमार देवगिरी, अर्जुन सिंह राय ,जिला सचिव सी. एल. दोहरे. सहसचिव हरनाम सिंह चौहान. गंगाराम सहरिया. जयवीर सिंह परिहार. तथा कार्यकारिणी सदस्य विजय सहरिया. मजबूत सिंह. भारत कुमार. मदन भील.अभिषेक दामले. तथा मीडिया प्रभारी विकास अनोटिया, जिला कार्यकारिणी का गठन कर कार्य विभाजन किया गया तथा नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने प्रांतीय नेतृत्व का आभार ज्ञापित किया। जिले की नवगठित ऊर्जावान कार्यकारिणी के सदस्यों को वीरेंद्र कुमार अहिरवार मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक, राय सिंह भील सहकारिता अधिकारी, आर के दोहरे. मदन मोहन पिप्पल. रघुवीर सिंह जाटव, डॉ विशाल गौतम, विशंभर सिंह दंडोतिया, मनोज कुमार बुनकर, विष्णु कुमार अहिरवार, आदि ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए हमेशा मार्गदर्शन एवं सहयोग देने की बात कही।