प्रधानमंत्री द्वारा वंचित वर्ग के परिवारों के लिये ‘सूरज पोर्टल’ का किया गया शुभारंभ

(जिला ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया)
गुना। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्ध घुमक्कड जाति, वरिष्ठ नागरिक, भिक्षा वृत्ति में लिप्त लोग, ट्रांसजैंडर एवं सफाईकर्मी जैसे वंचित समूह के शिक्षा, आर्थिक एवं सामाजिक विकास तथा पुर्नवास के लिये ‘सूरज पोर्टल’ का शुभारंभ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष गुना में विधायक गुना श्री पन्नालाल शाक्य की गरिमामय उपस्थिति में आदिम जाति कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग एवं शहरी अभिकरण गुना के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में पंजाब एण्ड सिंध बैंक गुना, बैंक ऑफ बडौदा गुना के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं नगर पालिका गुना, कुंभराज, आरोन, के सफाईकर्मियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये।
कार्यक्रम में जिला संयोजक गुना, लीड बैंक आफिसर, बैंक मैनेजर, सी.एम.ओ. गुना, आरोन, कुम्भराज, विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी सहित बडी़ संख्या में दक्ष संस्था के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री सुशील पाठक क्षेत्र संयोजक द्वारा किया गया।
Subscribe to my channel


