- *लायंस क्लब पिपरिया एमपी टूरिज्म रीजनल मैनेजर और सहायक लीडर ने किए महाकाल नागद्वार के दर्शन*
बस्ती समय 24 न्यूज़ हीरालाल गढ़वाल
नवादापुरम/पचमढ़ी में आज लायंस क्लब पिपरिया मध्य प्रदेश टूरिज्म रीजनल मैनेजर सहित सहायक सहयोगी और सहयोगी नेके नाग नाग लोकद्वार पचमढ़ी के दर्शन जिप्सी द्वारा पचमढ़ी से कादरी क्षेत्र कादरी के बाद पैदल यात्री पदम शेष नागद्वार के दर्शन लायंस क्लब शरद स्टूडियो ने नागद्वार स्वामी के दर्शन किए दर्शन कर धन्य हो गए अद्भुत मनमोहक दर्शन हमें ऐसा नहीं लगा कि हम मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में किसी नाग द्वार के दर्शन कर रहे हैं, जबकि मध्य प्रदेश पर्यटन पर्यटन रिजनल प्रबंधक सहित मध्य प्रदेश के अधिकारी भी द्वारका दर्शन कर अद्भुत मनमोहक दर्शन करा रहे हैं उन्होंने कहा सरकार को 10 दिन नहीं बल्कि पूरे साल भर में स्थिरता बनाए रखनी चाहिए मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित अन्य बौद्धों के लोग इस धाम के दर्शन कर पुनः लाभ लें इस धाम के लिए पचमढ़ी यात्रा से लाभ लें और इस यात्रा को बढ़ावा दें इस यात्रा में पिपरिया से लाइन यात्रा के सदस्य गोत्रा लायंस क्लब लीडर नरेश वर्मा नवनीत राठी अशोक तोशनीवाल नरेश शाहअतुल पटेल शरद साहू एवं पचमढ़ी से अरविंद अहिरवार केशवचंद्र मुकेश बान शामिल रहे
Subscribe to my channel


