कोतवाली सदर पुलिस ने अवैध नशीला पदार्थ 100 अदद अल्पराजोलम टैबलेट बरामद करके अभियुक्त को किया गिरफ्तार

* जनपद खीरी दिनांक 22.06.2023*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22.06.2023 को कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सेठ घाट रोड बगिया के पास मोड पर मो0 प्रकाश नगर से 100 अदद अल्पराजोलम टैबलेट बरामद करके अभियुक्त अभिषेक उर्फ लक्की वर्मा पुत्र स्व0 विनोद कारीगर नि0 मो0 नौरंगाबाद डोडा कालोनी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में कोतवाली सदर पर मु०अ०सं० 555/2023 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान मा० न्यायालय भेजा गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1.अभिषेक उर्फ लक्की वर्मा पुत्र स्व0 विनोद कारीगर नि0 मो0 नौरंगाबाद डोडा कालोनी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
*बरामदगी*
100 अदद अल्पराजोलम टैबलेट
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.उ0नि0 साधना यादव चौकी प्रभारी मिश्राना, कोतवाली सदर
2.हे0का0 अंकुर कसेरा
3.का0 राज पाण्डेय
4.का0 विक्की सैनी