ग्राम चचोर में बस स्टैंड एरिया में शौचालय के लिए तरसते हुए आम नागरिक

चचोर से दशरथ माली की रिपोर्ट
चचोर ।तहसील। रामपुरा। जिला नीमच ।मध्य प्रदेश ।ग्राम पंचायत चचोर में बस स्टैंड पर पुरुष व महिलाओं के लिए शौचालय पंचायत द्वारा नहीं बनाए गए हैं। और आम नागरिक छोटे व्यापारी हाथ थेला मजदूर हम्माल व आने जाने वाले यात्रियों के लिए बस स्टैंड एरिया में कहीं से कहीं तक शौचालय की व्यवस्था नहीं है । और पंचायत ने अभी तक बस स्टैंड पर एक भी शौचालय नहीं बनाया है और यह सब पंचायत के कर्मचारियों की निगरानी में होते हुए भी अभी तक आम नागरिकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है ग्राम पंचायत चचोर द्वारा।जहां आम नागरिकों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।जहां सोच के लिए महिलाएं और पुरुष को गांव से बाहर बहुत दूर जाना पड़ता है। जो शौचालय बनाए गए थे वह हॉस्पिटल बनने की वजह से हॉस्पिटल एरिया में आ गए हैं ।और वह हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा गेट पर लगाकर बंद कर दिए हैं ।अब आम नागरिकों को सोच के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही बहुत से नागरिक अस्पताल एरिया की दीवार फांद कर शौचालय करने को मजबूर हो रहे हैं।और पंचायत है कि इस पर ध्यान नहीं दे रही हैं इन्हीं दिक्कतों के कारण आए दिन ग्राम पंचायत चचोर सुर्खियों में बनी रहती हैं