साइबर सेफ्टी समय की जरूरत : डॉ.रणपाल सिंह

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राताकलां में क्लस्टर लेवल पर साइबर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सरला यादव एबीआरसी के दिशानिर्देश में किया गया।जिसमें राताकलां क्लस्टर के सभी टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों ने हिस्सा लिया। मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ.रणपाल सिंह तथा सोनू यादव प्रवक्ता राजनीति विज्ञान ने सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए तथा इंटरनेट का प्रयोग करते समय प्रयोग की जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया । डॉ.रणपाल सिंह ने बताया कि आज तकनीकी के युग में साइबर अपराध से बचने के लिए आमजन को जागरूक होने की आवश्यकता है। हरियाणा सरकार द्वारा सभी को साइबर अपराधों से बचाने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक करके समाज के अंदर यह जागृति फैलाई जा सके ताकि लोग अनावश्यक साइबर ठगों से अपनी मेहनत की कमाई को बचा सकें । उन्होंने जागरूक किया कि हमें किसी भी अनावश्यक लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए ,अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर नहीं करें ,मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें ,फर्जी वेबसाइट तथा पोर्टल के अलावा फर्जी फोन कॉल से सावधान रहने का आह्वान किया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य राजपाल नाहर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय खैरानी के मुख्याध्यापक अजय कुमार,एबीआरसी सरला, डॉ पुष्पा सिंह, प्रवक्ता सोमदत्त शर्मा, रामपाल शास्त्री ,सुरेंद्र यादव, सोनू यादव ,सुशीला , संजूबाला, निशा यादव, लालचंद यादव ,सतवीर यादव , वेदप्रकाश शर्मा,दयानंद पीटीआई, मुकेश शर्मा, सुधीर कुमार ,संदीप यादव शिक्षकों के साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।