
रिपोर्ट- दिनेश कुमार शर्मा
लोकेशन -फागी
आज फागी उपखंड क्षेत्र में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने काले कपड़े पहन कर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने युवा साथियों के साथ दौड़ लगाई !फागी पहुंचने पर युवा शक्ति ने जोर शोर से उनका स्वागत किया व बलजीत यादव ने 14 सूत्री मांगों को लेकर युवा व किसानों की आवाज बनकर कर दौड़ लगाई !
देवीलाल यादव मैन्दवास ने बताया बलजीत यादव 200 विधानसभा में घूम रहे हैं फागी आने पर उनका जोर शोर से स्वागत किया गया है और उन्होंने सभी युवा साथियों के साथ दौड़ लगाई और सभी ने विधायक बलजीत यादव का स्वागत किया! जिसमें ओम प्रकाश खवास सरपंच फागी हीरालाल यादव मनीष यादव घासीराम यादव, रामचंद्र यादव, मुकेश यादव,जगदीश यादव, कैलाश यादव, राजपाल यादव, बबलू सिंह राजावत, बड़ी संख्या में युवा साथियों ने उनका स्वागत किया! किसानों की संपूर्ण फसल को सरकार उचित मूल्य पर खरीदे, किसानों व गरीब लोगों को मुक्त व पूरी बिजली उपलब्ध करवाई जावें,नौकरीयो में राज्य के युवाओं को 90 से 100% आरक्षण दिलवाने व गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75% तक का आरक्षण लिया जावे 500000 पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीने में नियुक्तियां दी जाए ,विभिन्न मांगों को लेकर 200 विधानसभा क्षेत्रों में बलजीत यादव द्वारा दौड़ लगाई जा रही है