
ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
Founder अर्चना सक्सेना के निर्देशनुसार आज वी आर फाउंडेशन का आज वर्ष पूर्ण होने पर गांधी पार्क में केक काट कर सभी पधाधिकारियो को शुभकामनाएं दी साथ ही यह फाउंडेशन स्पेशली शिक्षा और बेरोजगारी पर काम करती है इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को आगे लेकर आना है और इसी महत्व को बढ़ाते हुएआज के दिन नेक क्रार्य भी किया गया इस ठंड के अवसर घड़सीसर नागणेची के पास बस्ती में पर जरूरतमद को कपड़े स्वेटर महिलाओ को सारी आदि भेंट किए गए वार्षिक उत्सव प्रसूता पूर्वक मनाया गया इस कार्य में फाउंडर अर्चना सक्सेना विजय मुंगिया सचिव ममता सिंह विजय स्वामी अमित मित्तल विमला ओम उपाध्याय रजनी जी लक्ष्मी तवर और बच्चे सम्मिलित रहे
Subscribe to my channel


