शिकोहाबाद में इलाहाबाद बैंक ने 6 करोड़ 50 लाख की सम्पत्ति को किया सीज, जिला प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

फिरोजाबाद से अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
फिरोजाबाद जिले में उस समय हड़कम्प मच गया जब शिकोहाबाद की इलाहाबाद बैंक ने लगभग साढ़े 6 करोड़ की सम्पत्ति को सीज कर दिया ये पूरा घटनाक्रम थाना शिकोहाबाद क्षेत्र का है
बताते चलें कि शिकोहाबाद के मेला बाला बाग निवासी सुरेन्द्र सिंह, श्रीमती मधू यादव, राकेश कुमार, और संकल्प यादव ने मिलकर 2011 में शिकोहाबाद की इलाहाबाद बैंक से लगभग साढ़े पांच करोड़ का लोन लिया था उस समय ये चारो लोग शिकोहाबाद के स्टेशन रोड़ स्थिति द्वारिकाधीश कोल्ड स्टोर में पार्टनर थे. बैंक की रकम जमा न करने पर बैक द्वारा इन सभी को कई बार नोटिस दिया गया. बैंक के अधिकारियो ने कोल्ड स्टोर पहॅुचकर सभी पर्टनरों से रूपये जमा करने के लिए कहा . लेकिन उन्होने रूपया जमा नही किया. अन्त में बैंक कर्मियों ने प्लॉट और कोल्ड स्टोर पर नोटिस चस्पा कर दिया.उसके बाद भी बैक का रूपया जमा नही कराया गया आज दिल्ली से आये बैंक के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और तहसीलदार शिकोहाबाद की मदद से सुरेन्द्र सिंह, श्रीमती मधू यादव, राकेश कुमार, और संकल्प यादव के एक प्लॉट और द्वारिकाधीश कोल्ड स्टोर को सीज कर दिया
बताया जा रहा है कि जब सम्पत्ति सीज होने की कार्यवाही चल रही थी उसी दौरान इन पार्टनरों की ओर से बैंक में करीब 1 करोड़ 65 लाख रू0 जमा भी करा दिया गया है