कृषि विज्ञान केन्द्र बगही में एक दिवसीय किसान मेला का विधायक गणेश चौहान ने किया उद्घाटन

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संतकबीरनगर
जनपद संतकबीरनगर के धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत पौली ब्लाक के बगही में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने जलसंचयन के प्रति लोगों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा.अरविंद सिंह ने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति पर कृषि करने के लिए प्रेरित किया।जिले के प्रगतिशील किसान सुरेंद्र राय ने कहा कि हमें प्राकृतिक खेती पर जोर देना चाहिए।इस कार्यक्रम को किसान भानुप्रताप चतुर्वेदी, पशुचिकित्साधिकारी डॉ आर. के.निगम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय,डा.संदीप कश्यप, रत्नाकर पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।इस दौरान भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह राठौर, लक्ष्मी दूबे, संतोष चौहान, शिवेंद्र पाठक, मनोज चौहान, अनिल जयसवाल,मुनीर चौहान सहित तमाम किसान मौजूद रहे।