शिक्षा

निःशुल्क कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने सचिव एमएसएमई श्री पी. नरहरि से भोपाल आफिस में की मुलाकात

पांच जिलों के अभ्यर्थियों ने चर्चा से जाने सफलता के मंत्र

जिला ब्यूरो चीफ : विकास अन्नोटिया

गुना। कलेक्टर के निर्देशन एवं आदर्श परिवार तथा आधुनिक नालंदा के सहयोग से संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं ने राजधानी भोपाल पहुंच कर मध्यप्रदेश शासन के सचिव, माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट एंड कमिश्नर इंडस्ट्रीज एमपी एंड मेनेजिंग डायरेक्टर एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन भोपाल श्री पी० नरहरि से आफिस में भेंट कर यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की तैयारी के संबंध में चर्चा की और पांच जिलों के अभ्यर्थियों के साथ सफलता के मंत्र जाने।

संयुक्त संचालक श्री सोनू प्रकाश ने बताया कि गत दिवस श्योपुर, सीहोर, सतना, टीकमगढ़ और गुना निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं के साथ श्री पी नरहरि सर से उनके आफिस में जाकर मुलाकात की। इस चर्चा के दौरान छात्र छात्राओं सवाल जबाव किये गए। छात्र-छात्राओं का सवाल था कि आपके इंदौर कलेक्टर रहते स्वच्छता में इंदौर प्रथम स्थान पर आया। इसका जवाब देते हुए बताया कि जनता से संवाद करके यह सम्भव हो पाया है। दूसरा सवाल अभ्यर्थियों द्वारा पूछा गया लाड़ली लक्ष्मी योजना का ड्राफ्ट आपने कैसे तैयार किया। इसका जवाब देते हुए बताया कि इसके लिए मैनें कई जिलों का भ्रमण किया तथा इससे सम्बंधित लोगों से चर्चाएं की एनजीओ, एसएचजी, अधिकारियों विशेषज्ञो, अन्य से चर्चा करके तैयार किया गया।


उल्लेखनीय है कि श्योपुर, सीहोर के सतना, टीकमगढ़ और गुना में जिला प्रशासन की पहल और यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग संचालित हो रही है। इस दौरान संयुक्त संचालक निःशुल्क कोचिंग श्री सोनू प्रकाश, सहायक संचालक श्री रामलखन, शिक्षक टीकासर बंसल, कुमारी किरण भारती, कुमारी निशा लालावत, मनीषा सौर तथा सतना शाखा से विकास सिंह, त्रिभुवन सिंह, नयन गुप्ता, अकांक्षा अग्रवाल तथा सीहोर शाखा से हितिश दुबे, नीतू लोधी, बसकन्या गुणवान उपस्थिति थे।

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button